October 18, 2025

मनोज को आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का दायित्व

IMG-20251011-WA0007

जमशेदपुर : आदिवासी कुड़मी समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची के धुर्वा स्थित विधायक क्लब हॉल, ओल्ड झारखंड विधानसभा में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार और सशक्तीकरण पर चर्चा के बाद शहर के मनोज महतो टिड़ुआर को सर्वसम्मति से समाज का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया.
बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि मनोज महतो के नेतृत्व में संगठन नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त करेगा. उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण से कुड़मी समाज के अधिकार, सम्मान और सांस्कृतिक पहचान को नई मजबूती मिलेगी.
नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष मनोज ने समाज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की एकता, शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि समाज की प्रमुख मांगों कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करना, कुड़मी जनजाति को संवैधानिक रूप से दर्ज कराना तथा समाज की परंपरा, संस्कृति, नेगाचारी, स्वाभिमान और रीतिरिवाजों के प्रति जागरूकता फैलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने कहा कि यह दायित्व केवल पद नहीं, बल्कि समाज की विश्वास और उम्मीद का प्रतीक है, जिसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से निभाएंगे.