जेएससीए स्टेडियम का नामकरण गुरुजी के नाम पर हो : कुणाल
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जिस तरह अहमदाबाद स्थित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर रखा गया है, उसी तरह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम का नामकरण झारखंड के जनक, दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के नाम पर होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान केवल झारखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में भी अविस्मरणीय है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें सम्मान दिलाने के लिए रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम को उनके नाम पर किया जाना चाहिए. कुणाल ने कहा कि आज के दौर में क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सशक्त खेल है. झारखंड की पहचान भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बनी है, चाहे जेएससीए स्टेडियम हो या महेंद्र सिंह धोनी. उसी तरह दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी वह अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलनी चाहिए जिसके वे हकदार हैं. जेएससीए स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जाता है तो यह सम्मान उन्हें वैश्विक स्तर पर मिलेगा और झारखंड की विशिष्ट पहचान और मजबूत होगी.
उन्होंने बताया कि झारखंड की जनता इस समय दिशोम गुरु को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग कर रही है. इसी कड़ी में राज्य भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपने विचार व संदेश दर्ज कर रहे हैं.
