October 17, 2025

गुवा गोलीकांड के शहीदों को कुणाल व दशरथ ने दी श्रद्धांजलि

IMG-20250908-WA0016

अमशेडपुर : झारखंड आंदोलन के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज गुवा गोलीकांड की बरसी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके साथ खरसावां के विधायक दशरथ गगराई भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर कुणाल ने कहा कि 8 सितंबर, 1980 को गुवा में हुई गोलीबारी में कई निर्दोष शहीद हुए थे. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया, बल्कि उसी ने झारखंड आंदोलन की आग को और तेज किया और राज्य निर्माण की दिशा में मजबूत आधार तैयार किया.
उन्होंने कहा कि “गुवा गोलीकांड झारखंड की अस्मिता और अधिकार की लड़ाई का प्रतीक है. शहीदों के बलिदान ने ही हमें संघर्ष की शक्ति दी. अब हमारा कर्तव्य है कि उनके सपनों का झारखंड बनाएं. कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने शहीदों को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.