‘स्पॉटलाइट’ में हुए छात्रों की कलात्मक प्रतिभा के दर्शन
लोयोला स्कूल में नाट्य प्रतिभा का उत्सव, वर्ग 9 के 120 से अधिक छात्रों ने लिया भाग
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल के इंग्लिश ड्रामेटिक्स क्लब ने अपनी अंतर-कक्षा स्किट प्रतियोगिता ‘स्पॉटलाइट’ का आयोजन स्कूल के सभागार में किया. आयोजन में कक्षा 9 के 120 से अधिक छात्रों की कलात्मक प्रतिभा एक साथ दिखी. शुरुआत निर्णायकों में सिद्धार्थ सेन, जयश्री शर्मा और एग्नेस बॉयल थीं. इसके बाद मंच में पांच कक्षाओं ने अंग्रेजी साहित्य की कालजयी कहानियों को जीवंत किया.
कक्षा 9 ने चाल्र्स डिकेंस के ओलिवर ट्विस्ट के साथ प्रदर्शन की शुरुआत की, जिसमें गरीबी के दयनीय भाव और प्रतिकूलता पर सदाचार की विजय को दर्शाया गया. कक्षा 9बी ने रस्किन बॉन्ड की रचना ‘द बॉय हू ब्रोक द बैंक’ के साथ दर्शकों को 1990 के दशक में पहुंचा दिया. इसमेंं गपशप की मासूमियत और उसके अनपेक्षित परिणामों पर प्रकाश डाला गया. कक्षा 9सी द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर की रचना ‘होमकमिंग’ के रूपांतरण ने पुरानी यादों और अपनेपन के कोमल दर्द को दर्शाया. कक्षा 9डी ने ऑस्कर वाइल्ड की रचना ‘द मॉडल मिलियनेयर’ से दर्शकों को आनंदित किया, जो उदारता और नैतिक संपदा का एक मजाकिया किन्तु मानवीय चित्रण है. इसका समापन कक्षा 9ई द्वारा सत्यजीत रे की रचना ‘बोंकू बाबूज़ फ्रेंड’ की प्रस्तुति ने विज्ञान कथा और बच्चों जैसे आश्चर्य के अपने मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसने कल्पना के मूल्य को रेखांकित किया.
अदिति रॉय मुखर्जी के मार्गदर्शन में टीम 9बी विजेता बनी, जबकि नीतू नायर और ग्लोरिया गोम्स के नेतृत्व में टीम 9डी और 9ई ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. ईशान सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और स्वास्तिका सौम्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में रेक्टर फादर माइकल थानाराज, प्रधानाचार्य फादर विनोद फर्नांडीस, पूर्व प्रधानाचार्य फादर विक्टर मिस्क्विथ और उप-प्रधानाचार्या जयंती शेषाद्रि उपस्थित थीं.
