बारहवीं की संबद्धता के साथ अब अल्पसंख्यक का दर्जा भी

लोयोला स्कूल टेल्को को मिली दोहरी खुशी
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल, टेल्को ने आज दो उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की. पिछले शैक्षणिक वर्ष में विद्यालय को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई), नई दिल्ली से अस्थायी संबद्धता मिली थी. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल को 1 सितम्बर, 2025 को परिषद से स्थायी संबद्धता प्राप्त हुई.
इस क्रम में परिषद ने लोयोला स्कूल के प्लस टू (आईएससी) स्तर तक संबद्धता विस्तार के प्रारंभिक अनुरोध को स्वीकृति प्रदान की है, जो सत्र 2026-2027 से प्रभावी होगा. इस निर्णय के साथ, विद्यालय आगामी सत्र से प्लस टू पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ करेगा. स्कूल को 8 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग द्वारा अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान किया गया है. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती चरणजीत ओहसन और प्रशासक फादर जेरी डिसूजा ने ईश्वर के निरंतर आशीर्वाद और मार्गदर्शन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की.