जमशेदपुर में गूगल मैप से कंट्रोल होगा ट्रैफिक, जाम से राहत की उम्मीद

जमशेदपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने एक नई तकनीकी पहल की है। अब गूगल मैप की मदद से शहर के ट्रैफिक की लाइव निगरानी की जाएगी। इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर शहर की सड़कों की रियल-टाइम स्थिति दिखाई देगी।
कैसे मिलेगा जाम से छुटकारायदि किसी सड़क पर जाम की स्थिति बनती है तो स्क्रीन पर ‘रेड जोन’ अलर्ट दिखाई देगा और तुरंत अलार्म बजेगा। इसके बाद कंट्रोल रूम से संबंधित थाना प्रभारी को सूचना भेजी जाएगी ताकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सामान्य कर सके।
सिटी एसपी कुमार शिवा शीष के अनुसार, यह सिस्टम फिलहाल ट्रायल पर है। सफल होने पर इसे पूरे शहर में स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।
इस तकनीक के फायदे पुलिस को तुरंत पता चलेगा कहां जाम हैआम लोग गूगल मैप के जरिए वैकल्पिक रास्ता चुन पाएंगेसमय और ईंधन की बचत होगी
जाम प्रभावित इलाके साकची, मानगो चौक, जुगसलाई, स्टेशन रोड और स्वर्णरेखा लिंक रोड पर रोजाना जाम की समस्यामानगो चौक पर सुबह-शाम भारी जामस्टेशन रोड पर खड़े ऑटो परेशानी का कारणलिंक रोड पर भारी वाहन और अवैध पार्किंग से बाधा
सिस्टम का संचालन
कंट्रोल रूम में तकनीकी स्टाफ शिफ्ट में तैनात रहेगागूगल मैप पर रेड ज़ोन दिखते ही तुरंत थाना को सूचनाजाम के समय और स्थान का डेटा इकट्ठा कर ट्रैफिक प्रबंधन की लंबी अवधि की योजना तैयार होगीजमशेदपुर पुलिस को उम्मीद है कि इस स्मार्ट तकनीक से शहरवासियों को जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था और भी बेहतर होगी।