जमशेदपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या 29 पहुंची, स्वास्थ्य विभाग ने बरतने को कहा ये सावधानियां

जमशेदपुर में डेंगू का खतरा बढ़ा, 29 मरीज मिले, सतर्क रहने की अपील
जमशेदपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को शहर में दो नए मामले सामने आए, जिसमें एक 14 वर्षीय बच्चा और 49 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए हैं। दोनों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
कहां से आए नए मामले
14 वर्षीय बच्चा – छोटा गोविंदपुर निवासी
49 वर्षीय महिला – टेल्को निवासी
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि जहां-जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है। साथ ही लोगों को मच्छरों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
डेंगू से बचाव के उपाय
घर के आसपास पानी जमा न होने दें
कूलर, ड्रम, बाल्टी, फूलदान, गमले में पानी न रुके
नियमित सफाई करें
बुखार या डेंगू जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं
खुद से दवाई लेने से बचें, चिकित्सक की सलाह पर ही इलाज करें
प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम
एंटी-लार्वा स्प्रे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
शाम के समय फॉगिंग
नगर निगम और निकायों द्वारा सफाई अभियान
सिविल सर्जन ने अपील की है कि लोग डेंगू से घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें। समय-समय पर साफ-सफाई करें और पानी जमा न होने दें ताकि मच्छरों का प्रजनन रोका जा सके।