साकची महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों ने जलाए 2100 दीप

जमशेदपुर : धार्मिक संस्था सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा संचालित महालक्ष्मी मंदिर में आज दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान शुभ दीपावली, दीया, शुभ लाभ एवं विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को दीपों से सजाया गया. उपस्थित भक्तों ने 2100 दीप जलाए, जिससे पूरा मंदिर परिसर दीपों से जगमगा उठा. मौके पर मंदिर कमिटी के अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित मोदी, गौरव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, पंकज चौधरी, राहुल चौधरी, सौरव कुमार, बजरंग अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कल, सोमवार को मंदिर में महालक्ष्मी का भव्य पूजन होगा तथा छप्पन भोग लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. कल ही महालक्ष्मी की विशेष पूजा होगी, छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा एवं 1008 घी के दीये जलाए जायेंगे. लाइटिंग से सजे मंदिर परिसर की भव्यता देखते ही बन रही है.