October 20, 2025

विधायक मंगल ने किया कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन

IMG-20251019-WA0008

नवयुवक काली पूजा समिति, छोटा गोविंदपुर

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर के नवयुवक काली पूजा समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष के भव्य पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी, सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक अरविंद सिंह, शंभूनाथ सिंह, शिवशंकर सिंह, राजकुमार सिंह, पंकज सिन्हा, डा. पारितोष सिंह सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि नवयुवक कालीपूजा समिति द्वारा विगत 50 वर्षों से लगातार भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए समिति के सभी सदस्यों को बधाई. मां काली सभी के घर सुख समृद्धि लाएं. कार्यक्रम का स्वागत भाषण अध्यक्ष शंभू सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र सिंह तथा संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया. इस अवसर पर आशीष राय, विजय यादव, शंभु चौधरी, अशोक सिंह, राम नवमी सिंह, श्याम किशोर सिंह, राधे श्याम सिंह, रिंकू मुखिया, मृत्युंजय सिंह सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे.