October 21, 2025

छठ घाटों की शीघ्र सफाई की जरूरत

IMG-20251003-WA0005

जमशेदपुर : आस्था का महापर्व छठ में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा की तैयारी शुरु हो गयी है. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके उलीडीह मंडल के प्रतिनिधि संतोष भगत ने उलीडीह के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया और छठ घाटों की स्थिति को देखा. संतोष भगत ने अपने मंडल क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई के लिए मानगो नगर निगम के संबंधित अधिकारी से शीघ्र सफाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने वर्कर्स काॅलेज छठ घाट, कुँवर बस्ती, बैंकुंठ नगर, शांतिनगर, लक्ष्मणनगर, संजीवनी पथ, रामनगर आदि छठ घाटों की सफाई शीघ्र करवाने की आवश्यकता बताई है.