सिलेंडर फटने से रसराज स्वीट्स के किचन में लगी आग

विधायक सरयू के जन प्रतिनिधि हुए सक्रिय, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
जमशेदपुर : शनिवार की शाम मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के आवास प्लाजा स्थित रसराज स्वीट्स के किचेन में दो सिलेंडर फट जाने से आग लग गई. आग की लपटें अगल-बगल की 10 दुकानों में भी फैल गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में रसराज स्वीट्स के मालिक निताई साहू, कारीगर तपन नामता और एक ग्राहक बच्ची सोनिया घायल हो गए. तपन नामता की स्थिति ज्यादा खराब है.
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को जानकारी दी. उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया और अपने सभी जनसुविधा प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे घटनास्थल पर पहुंचें और राहत कार्य में लगें. श्री राय के निर्देश पर नीरज सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, टुनटुन सिंह, संजय चौहान, पप्पू सिंह, विनोद राय, नित्यानंद सिन्हा, लालू गौड़, दीपक गौड़ आदि वहां पहुंचे और घायलों को वहां से लेकर एमजीएम अस्पताल ले गये. सोनिया का चेहरा झुलस गया है. तपन नामता को गंभीर चोटें लगी है. इस दौरान श्री राय ने एमजीएम अधीक्षक को फोन कर तपन को आईसीयू में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.