October 18, 2025

Jamshedpur: मानगो डिमना बस्ती में अवैध शराब और मोबाइल लॉटरी के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल

1000271566-768x397

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र की डिमना बस्ती में मोबाइल लॉटरी और अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने आज जोरदार विरोध किया।

मोहल्ले की महिलाएं भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह के नेतृत्व में थाने पहुंचीं और थानेदार को लिखित शिकायत सौंपी।महिलाएं बोलीं – युवा नशे की गिरफ्त में जा रहेमहिलाओं ने आरोप लगाया कि मोबाइल लॉटरी और शराब की वजह से बस्ती के युवा नशे में डूबते जा रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग सरकारी राशन का चावल और गेहूं तक बेचकर नशे पर खर्च कर रहे हैं।

कार्रवाई न होने से बढ़ा आक्रोशस्थानीय महिलाओं का कहना है कि कई बार टाइगर मोबाइल और पीसीआर गाड़ी को शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उल्टा, कारोबार और ज्यादा बढ़ता जा रहा है।

महिलाओं ने चेतावनी दी – “अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हमें खुद मैदान में उतरकर अवैध अड्डे तोड़ने होंगे।”भाजपा नेता ने दी चेतावनीभाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने कहा –“अगर दो दिन के भीतर डिमना बस्ती में मोबाइल लॉटरी और अवैध शराब की भट्टी बंद नहीं हुई तो सैकड़ों महिलाएं जनजागरण अभियान चलाकर अड्डों को खुद ध्वस्त करेंगी।

”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मानगो अब “मोबाइल लॉटरी का होलसेल मंडी” बन चुका है। चोरी, छिनतई, आत्महत्या और झगड़े इन्हीं अवैध धंधों की वजह से बढ़ रहे हैं।पुलिस का आश्वासनउलीडीह थाना प्रभारी ने महिलाओं और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि हर हाल में इन अवैध कारोबारों को बंद कराया जाएगा।