मानगो शंकोसाई में हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार, छत की ढलाई कार्य प्रारंभ

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित शंकोसाई रोड नंबर एक स्थित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के तहत मंदिर के छत की ढलाई का कार्य प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद मौजूद रहे.
मंदिर परिसर में स्थानीय श्रद्धालु और समिति के सदस्य काफी संख्या में पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य की सफलता की कामना की. इस अवसर पर नेचुरल स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष राज गुप्ता ने कहा कि आज की यह ढलाई सिर्फ सीमेंट और पत्थर की नहीं, बल्कि श्रद्धा और समाज की भावनाओं की नींव है. यह मंदिर आनेवाली पीढ़ियों के लिए आस्था का दीप बनेगा. समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस पुण्य कार्य में सहयोग की अपील की.