मानगो में सुचारु रुप से संभव हो सकेगी जलापूर्ति

रंग लाया विधायक सरयू का प्रयास
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का प्रयास रंग लाया. नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को मानगो जवाहरनगर, रोड नंबर 15 स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 150 हॉर्स पावर का पंप चालू हो गया. 150 एचपी का एक पंप पहले ही चालू हो गया था, दूसरा पंप आज से चालू हो गया. अब दोनों पंप निर्बाध गति से चल रहे हैं. इन दोनों मोटर पंपों के चालू हो जाने से मानगो क्षेत्र के निवासियों को सुचारू जलापूर्ति हो सकेगी.
सोमवार को उलीडीह मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत ने नारियल फोड़ा, जिसके बाद मोटर पंप को चालू किया गया. उन्होंने बताया कि मानगो में पेयजल संकट को दूर करने के लिए विधायक सरयू राय ने काफी मेहनत की है. वे स्थानीय अधिकारियों से लेकर प्रमुख सचिव तक से मिले. विधानसभा में भी वे लगातार सवाल उठाते रहे. अब दोनों मोटर चालू अवस्था में है. इससे मानगों में सुचारू जलापूर्ति होगी, ऐसा उनका विश्वास है. उन्होंने बताया कि इंटकवेल में 350 एचपी का मोटर पंप फिट किया जा रहा है, जल्द ही वह भी चालू हो जाएगा. मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग के कर्मचारी प्रह्लाद मिश्रा, अर्जुन साही, टुनटुन सिंह, बाबू खान आदि मौजूद रहे.