October 18, 2025

सरयू की पहल पर खरीदे गए तीन नये मोटर, दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व एक लगाए जाएंगे इंटकवेल में

IMG-20250912-WA0000

अब मानगो की जनता को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर मानगो में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन नए मोटर और एक पैनल बोर्ड खरीदे गये हैं. पैनल बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया था. विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने बताया कि तीनों मोटर अंशतः ही काम कर रहे थे. इससे इलाके में पेयजलापूर्ति में दिक्कत हो रही थी. जनता की इस गंभीर मांग को विधायक सरयू राय ने विधानसभा सत्र में उठाया था. इसी का नतीजा है कि तीन नए मोटर और पैनल बोर्ड खरीदे गये. उन्होंने बताया कि एक मोटर 350 एचपी (हॉर्स पावर) का है जो इंटकवेल में लगाया जाएगा जबकि दो अन्य मोटर 150-150 एचपी के हैं जो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने उनसे बताया है कि तीनों मोटर अगले बुधवार तक काम करना शुरु कर देंगे और क्षेत्र की जनता को पानी के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा.