December 1, 2025

मानगो : करीम सिटी कॉलेज में मना उर्दू दिवस

IMG-20251112-WA0001

● कई विजेता विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) में उर्दू विभाग की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पिछले एक सप्ताह से छात्र-छात्राओं के बीच निबंध लेखन, भाषण, वाद-विवाद तथा क्विज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा था. आज अंतिम दिन एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शायर तथा उर्दू के प्राध्यापक प्रो गौहर अजीज शामिल हुए तथा सभा की अध्यक्षता प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने की. समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उर्दू हमारे देश की भाषा है और पूरी दुनिया में हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है. यह वही भाषा है जिसे प्रेमचंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदुस्तानी का नाम दिया था. आज यह एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर पूरी दुनिया में फैली हुई है.
प्राचार्य ने उर्दू के महान शायर अल्लामा इकबाल को याद किया तथा उनके कई चुनिंदा शेर सुनाएं. कॉलेज के इंचार्ज डॉ मोहम्मद सरफराज टाटा उर्दू विभाग के प्राध्यापक एंव कार्यक्रम के कनवेनर प्रो महफूज आलम, प्रो अशरफुलहोदा ने भी सभा को संबोधित किया और उर्दू भाषा के उत्थान और प्रचलन की बात की. प्रो मोहम्मद फिरोज ने मंच संचालन किया तथा गणित के प्राध्यापक प्रो मोहम्मद शाहनवाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में सभी भाषाओं के प्राध्यापक एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम में जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें शहजादी, अलीजा, फैजान, अलीशा, मनतशा, अंजुम, मो आजम, उजमा निदा, आयशा, आतिर तथा आयशा नाज के नाम प्रमुख हैं.