मानगो डिमना मेन रोड में लगातार हो रही चोरी से लोग परेशान

डेली लॉटरी और ब्राउन शुगर की खुलेआम बिक्री के कारण अपराध बढ़ा : विकास
जमधेड़पुर : मानगो उलीडीह थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में रहनेवाले लोग विगत एक महीने से चोरों के आतंक से परेशान है. चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद भी है. 12 अगस्त को लक्ष्मी नारायण जी के घर में चोर प्रवेश करके अचानक आवाज से लक्ष्मी नारायण जी के दिन खुल गई जिससे कर घर में रखे हुए बर्तन लेकर फरार हो गए. बगल में ही रहने वाले लक्ष्मी देवी के घर में 16 अगस्त को चोरों ने प्रवेश कर घर में रखा हुआ सिलेंडर लेकर भाग गए. लोगों ने इसकी मौखिक जानकारी स्थानीय थाना में दिया लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई और ना ही पुलिस एक बार पीड़ित के घर झांकने आई. बीती रात डिमना मेन रोड़ स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के ठीक बगल में रहनेवाले पप्पू गौतम के घर में चोरी हो गई. पप्पू गौतम ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोर मकान के चारदिवारी को फांद कर अंदर प्रवेश कर गेट में लगा हुआ ताला को तोड़ दिया और अपने साथ लाए औजार से कमरे के अंदर प्रवेश करने हेतु खिड़की को तोड़ने का प्रयास करने लगे जिससे आवाज आने पर पप्पू गौतम की नींद खुल गई और उन्होंने देखा कि चोर खिड़की को तोड़ रहे. जब उनकी नजर चोरों से मिली तो चोरों ने उन्हें धमकाने और डराने के उद्देश्य से खिड़की के बाहर से ही बटन चाकू खोलकर उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गाली दी. जब पप्पू ने मोबाइल से फोन करने लगे तो वे लोग अंजाम बुरा होने की बात कर कर फरार हो गए. जब पप्पू घर के आंगन में निकले तो देखा कि आंगन में लगा हुआ पानी का मोटर चोर लेकर भाग गए है.
मौके में पहुंचे विकास सिंह ने स्थानीय थानेदार को मामले की पूरी जानकारी दी. विकास ने कहा कि पूरा मानगो डेली लॉटरी का हब बना हुआ है कोई ऐसा चौक चौराहा नहीं, जहां लोग लॉटरी और ब्राउन शुगर खुलेआम नहीं बेच रहे हैं. विकास ने दावा किया कि लॉटरी और ब्राउन शुगर कौन बिक्री करव रहा है यह वह नहीं जानते हैं लेकिन इतना तय है कि बिना थानेदार इजाजत से खुलेआम अवैध काम नहीं हो सकता.