मानगो के पूजा पंडालों में साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर छिड़कने की मांग

विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने मानगो नगर निगम को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के मानगो क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर जनसुविधा बहाली की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि इलाके में जितने भी पूजा पंडाल हैं, उन सभी कि प्रतिदिन उचित साफ-सफाई होनी चाहिए और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी होना चाहिए. इसके अलावा मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, शुद्ध पेयजलापूर्ति की व्यवस्था और सभी गलियों में लगातार साफ-सफाई तथा कूड़ा उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए. ज्ञापन देने वालों में पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संजीव मुखर्जी, पवन सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज गुप्ता और मुकेश सिंह आदि शामिल थे.