गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश दिहाड़ा श्रद्धाभाव से मना
मानगो गुरुद्वारा में 93 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर : श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश दिहाड़े के अवसर पर संगत ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 93 यूनिट रक्त संग्रह किया. स्त्री सत्संग सभा के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जो गुरु साहिब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की भलाई के लिए हमारा योगदान है. वहीं, मानगो गुरुद्वारा के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू ने कहा कि यह शिविर संगत की एकता और सेवा भावना का प्रतीक है. शिविर को सफल बनाने में एमजीएम अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने भूमिका निभाई. स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सुखवंत कौर ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का धन्यवाद किया.
इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, कुलविंदर सिंह पन्नू और सुखविंदर सिंह राजू ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. शिविर की सफलता में बीबी सुखवंत कौर और जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में स्त्री सत्संग सभा और संगत के सदस्यों में विशेष रूप से कोषाध्यक्ष मनदीप सिंह, सुखवंत सिंह सुखू, सुखदेव सिंह बिट्टू, हीरा सिंह, रघुवीर सिंह, गुरमीत सिंह मंगू और जगजीत सिंह का योगदान सराहनीय रहा.
