October 23, 2025

मानगो के कई इलाकों में पहुँचे, ली समस्याओं की जानकारी

IMG-20250907-WA0002

जदयू का संपर्क समस्या समाधान अभियान

जमशेदपुर : जदयू के संपर्क समस्या समाधान अभियान के तहत जदयू मानगो थाना क्षेत्र समिति ने अध्यक्ष लालू गौड़ की अगुवाई में पोस्ट ऑफिस रोड स्थित गौड़ बस्ती एवं शांति नगर का भ्रमण किया. इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार सहित कई जिला एवं महानगर पदाधिकारी मौजूद थे.
भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क-नाली की सफाई, नई सड़क व नाली निर्माण, रोड लाइट लगाने की आवश्यकता तथा छठ घाट (साई सूरत आश्रम के समीप) पर नाली निर्माण और छठ पूजा से पूर्व साफ-सफाई की मांग रखी. जदयू नेताओं ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.
भ्रमण उपरांत जदयू नेता हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्मचंद पोद्दार के आवास पहुँचे और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस अवसर पर जदयू जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, कन्हैया ओझा, विकास कुमार साहनी, संजीव सिंह, दीपक गौड़, अशोक सिंह, नीरज साहू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.