October 21, 2025

मानगो : एसएच मेमो. स्कूल मे भाषण प्रतियोगिता

IMG-20251003-WA0004

जमशेदपुर : मानगो बगानशाही स्थित एस एच मेमो. स्कूल मे गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाते हुए उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. भाषण मे कक्षा नौवीं की छात्रा सैयदा कहकशां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कनीज फातिमा व आफरीन फातिमा ने क्रमश दूसरी विजेता बनीं. क्विज प्रति. मे साइमा परवीन ने बाजी मारी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इफ्फत मुस्तफा, निशात, मेहर, सना, फरहीन, नगमा, सबा आदि शिक्षिकाओं ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई. प्रधानाध्यापक मो. मुस्तफा अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.