महात्मा गांधी स्कूल को 10 प्लस 2 में उत्क्रमित कराने का वादा

विधायक सरयू राय का अभिनंदन, चाहरदीवारी बनवाने का दिया आश्वासन
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि वे प्रयास करेंगे कि मानगो के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय 10 प्लस 2 विद्यालय के रुप में उत्क्रमित हो जाए. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्हें आश्वस्त किया कि वे लिखित आवेदन दें, विद्यालय में चहारदीवारी बना दी जाएगी. यहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने अभिनंदन समारोह के बाद सरयू ने कहा कि इस विद्यालय में 500 बच्चे हैं, जो यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं. इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म, जाति के बच्चे हैं. यह विद्यालय महात्मा गांधी के नाम पर है, इसलिए इसमें पठन-पाठन गांधी जी के विचारों के अनुरुप हो तो बेहतर होगा.
इसके पूर्व स्कूल के अध्यक्ष नूर अहमद, प्रधानाध्यापिका फिरदौस बानो और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने श्री राय का अभिनंदन किया. प्रबंधन समिति के लोगों ने कहा कि जब श्री राय 2019 के पहले यहां के विधायक थे, तब उन्होंने विद्यालय का विकास किया था. तब एक बड़ा हॉल भी बनाया गया था. उस हॉल का इस्तेमाल नगर निगम भंडार गृह के रुप में कर रहा था. अब वह हॉल जर्जर स्थिति में है. शौचालय की स्थिति भी जर्जर हो गई है. विद्यालय प्रबंधन ने श्री राय से अनुरोध किया कि इसे ठीक कराया जाए. बाद में विद्यालय प्रबंधन ने श्री राय को पूरे विद्यालय परिसर में भ्रमण कराया. उन स्थानों को भी दिखाया, जहां तत्काल सुधार कार्य करने की जरूरत है. दीवारों पर लगी काई और पेड़-पौधे आदि भी दिखाए. मौके पर विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि एसपी सिंह भी मौजूद थे.