बिष्टुपुर श्री राम मंदिर में मंगल पाठ, जुटे 751 दादी भक्त
श्री राणी सती सत्संग समिति का दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का समापन
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्री राम मंदिर प्रांगण में मंगसीर नवमी महोत्सव पर श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ, भजन एवं दादी भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से डांडिया धमाल संपन्न हुआ. श्री राणी सती सत्संग समिति, जुगसलाई के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को बिष्टुपुर राम मंदिर में राणी सती दादी जी के सामूहिक मंगल पाठ में 751 महिलाएं शामिल हुई. मौके पर दादी जी को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया गया. महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ. सुधा-अनिल कुमार अग्रवाल (समिति अध्यक्ष) ने पूजा कर अखंड ज्योत प्रज्जवलित की और कलाकारों ने श्री गणेश वंदना से मंगलपाठ का शुभारंभ किया.
पुणे से आयी भजन गायिका अपर्णा अग्रवाल ने मंगल पाठ का वाचन किया. मंगल पाठ के दौरान अपर्णा ने भजन की प्रस्तुति दी. महोत्सव पर दादी जी का खूबसूरत दरबार सजाया गया था. तत्पश्चात कोलकाता की गायिका निशा सोनी ने भी भजन प्रस्तुत किया. साथ ही कोलकाता से आये गुरप्रीत सिंह एवं रानी कौर के साथ दादी भक्तों ने डांडिया धमाल किया.
आयोजन को सफल बनाने में अनिल कुमार रिंगसिया, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनीष केडिया, दिलीप अग्रवाल, जगदीश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, सुधीर शर्मा, राजेश अग्रवाल, सुधा रिंगसिया, सुलेखा अग्रवाल, सरल रिंगसिया, रचना केडिया, रेणु गर्ग सहित कई सदस्य मौजूद थे.
