October 23, 2025

मारवाड़ी सम्मेलन साकची को राष्ट्रीय स्तर पर मिला “श्रेष्ठ शाखा” का सम्मान

IMG-20250906-WA0005

जमशेदपुर : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में साकची शाखा को पूरे राष्ट्र की “श्रेष्ठ शाखा” के सम्मान से अलंकृत किया गया. यह उपलब्धि पूरे जमशेदपुर और झारखंड का मान बढ़ा दिया. नई दिल्ली मर आयोजित उक्त अधिवेशन में साकची शाखा की ओर से अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक पारीक शामिल हुए.
सम्मान प्राप्त करने पर शाखा अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान पूरे साकची का सम्मान है. यह उपलब्धि हमारे सभी सदस्यों की एकजुटता और निस्वार्थ सेवा भावना का परिणाम है. वहीं शाखा कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने इस पुरस्कार को साकची शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों और पदाधिकारियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार हमारी शाखा के सभी सदस्यों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने कहा की हमें विश्वास है कि यह पुरस्कार हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में और भी प्रेरित करेगा. इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाशपति तोदी और नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन गोयनका मंचासीन रहे. इस उपलब्धि पर कमल किशोर अग्रवाल और संदीप मुरारका ने शुभकामनाएं दी है.