October 23, 2025

मरीजों को दी जा रही मेडिकल सेवा-सुविधाओं का लिया जायजा

IMG_20250910_000142


एनईपी निदेशक ने किया एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण


जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने हेतु उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण कर ओपीडी, चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, एक्स रे विभाग, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, एंबुलेंस संचालन, पार्किंग सुविधा आदि की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी को ओपीडी के ससमय संचालन एवं चिकित्सकों और पारामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा साप्ताहिक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने की बात कही. इसके अलावे अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई, चिकित्सीय उपकरणों का समुचित उपयोग, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए निर्देश दिया. इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मंधान तथा सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे.