October 18, 2025

धार्मिक प्रताड़ना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

IMG-20250829-WA0004

अल्पसंख्यक आयोग के साथ विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों की बैठक

जमशेदपुर, 29 अगस्त : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रणोष सोलोमन एवं सदस्य एकरारूल हसन गुरुवार को अपने शहर प्रवास पर स्थानीय परिसदन में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं.
बैठक में धर्म के नाम पर बढ़ती प्रताड़ना और भेदभाव के मुद्दे प्रमुख रूप से उठे. लोगों ने कहा कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में धार्मिक प्रताड़ना की घटनाएँ काफी बढ़ गई हैं और इस पर प्रशासनिक लापरवाही ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्ष अजित तिर्की ने बताया कि यह स्थिति न केवल मानवाधिकारों का हनन है बल्कि भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों के भी खिलाफ है.
बैठक में काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे और अपनी समस्याएँ सीधे आयोग के समक्ष रखीं। आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की गंभीरता से समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर अल्पसंख्यक कमिटी के सदस्य इक्वरारुल हसन, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजीत, गौतम बोस और बिन्दे सोरेन भी उपस्थित रहे.