रामचंद्र को जिला व प्रीति को महिला मोर्चा की कमान

‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ की महानगर कमिटी का विस्तार
जमशेदपुर, 25 अगस्त : ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ के प्रदेश नेतृत्व ने महानगर का विस्तार किया. इस हेतु बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष के तौर पर रामचंद्र प्रसाद और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के तौर पर प्रीति सिन्हा को मनोनीत किया गया. साथ ही जिला संयोजक का दायित्व अभिषेक पांडे को दिया गया. मौके पर 44 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की गठन रामचंद्र प्रसाद और अभिषेक पांडे ने किया.उल्लेखनीय है कि यह संगठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिये पिछले दो लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक अभियान संपन्न करा चुका है. अब आगामी लोकसभा चुनाव, यानि वर्ष 2029 में नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के अभियान को गति देने के लिए यह नियुक्तियां की गई है. कमिटी विस्तार कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पप्पी शर्मा, प्रदीप मिश्रा, आशीष पोद्दार, उमेश लाल, जीवन सिंह, सुनील पांडे, नरेंद्र साहू, प्रह्लाद साहू, संजीव कुमार, प्रेम मिश्रा, रामेश्वर प्रमाणिक, मनोज कुमार के साथ जिला कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्य भी उपस्थित थे. प्रदेश के पदाधिकारियों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी सौंपा.