October 21, 2025

बाल दान कर तिरुपति बालाजी के प्रति जताई आस्था

IMG-20251004-WA0009

विधायक मंगल कालिंदी ने की पूजा अर्चना

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को आंध्रप्रदेश स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं विकास की कामना की. विधायक ने भगवान वेंकटेश्वर के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए परंपरा के अनुसार अपने सिर के बाल भी दान किए.
विधायक श्री कालिंदी ने कहा कि तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद उनके लिए विशेष महत्व रखता है और यह धार्मिक यात्रा उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करती है. गौरतलब है कि विधायक मंगल कालिंदी पिछले चार वर्षों से नियमित रूप से तिरुपति बालाजी के दर्शन कर रहे हैं और प्रतिवर्ष बाल दान की परंपरा निभाते आ रहे हैं. इस अवसर पर उनके साथ सरबजोत भाटिया भी मौजूद रहे. उन्होंने भी भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.