October 18, 2025

विधायक संजीव ने मंत्री चमरा लिंडा को विकास को लेकर सौंपा मांग पत्र

IMG-20250826-WA0016


जमशेदपुर, 26 अगस्त : पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान विधायक ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा. मुलाकात के दौरान पोटका क्षेत्र में शिक्षा, आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष बल दिया गया. विधायक ने मंत्री से अपेक्षा जताई कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप पोटका विधानसभा को भी विकास की मुख्यधारा में और मजबूती से जोड़ा जाएगा.