विधायक संजीव के जन्मदिन पर 283 यूनिट रक्त संग्रह
‘संजीव सेना’ की पहल पर करनडीह दिशोम जाहेर में उमड़ा जनसमूह, विधायक ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला
जमशेदपुर : पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को ‘संजीव सेना’ की ओर से करनडीह के दिशोम जाहेर परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 283 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार स्वयं उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें हेलमेट, सर्टिफिकेट आदि भेंट कर समाजसेवा की दिशा में प्रेरित किया. विधायक ने कहा कि रक्तदान केवल किसी व्यक्ति के जीवन बचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता के सबसे बड़े कार्यों में से एक है. एकबार रक्तदान करने से रक्त के घटकों को अलग कर तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है. साथ ही नियमित रक्तदान से हृदय रोग का जोखिम भी कम होता है.
शिविर में संजीव सेना के सदस्य, आंदोलनकारी झामुमो नेता, पंचायत क्षेत्र के प्रमुख साथी और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए जिन्हें जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सहयोग मिला. कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, थैले, हेलमेट और मोमेंटो भेंट किए गए, ताकि समाजसेवा के साथ सडक़ सुरक्षा का संदेश भी दिया जा सके. मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक संजीव सरदार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका जनसेवा का यह जज्बा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस आयोजन में संजीव सेना के सभी लोगो का सहयोग रहा जिससे आयोजन सफल हो सका.
