विधायक संजीव ने की क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना
● हल्दीपोखर पहुंच की छठ मईया की पूजा अर्चना
जमशेदपुर : छठ महापर्व के पावन अवसर पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने हल्दीपोखर पहुँचकर सूर्य देव को साक्षी मानकर छठ मइया की आराधना की. इस अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि छठ पूजा लोक आस्था, तप, स्वच्छता और समर्पण का प्रतीक है. यह पर्व समाज को एकजुट करता है और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है. छठ मइया की कृपा से समाज में पवित्रता, सद्भाव और नई ऊर्जा का संचार होता है. विधायक ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता की खुशहाली, स्वास्थ्य और प्रगति की मंगल कामना करते हैं. इस अवसर पर स्थानीय नेतागण, समाज के बुद्धिजीवी, युवा साथी और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
