भव्य व एकता का प्रतीक बना अग्रसेन जयंती समारोह

एमपीएस सभागार में जिला अग्रवाल सम्मेलन का कार्यक्रम
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सभागार में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सम्मेलन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने समाज की सामूहिक शक्ति, युवा वर्ग की भागीदारी और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया. शुरुआत में ऋषिता अग्रवाल एवं उनकी टीम ने ‘गणेश वंदना’ प्रस्तुत की. इसके बाद राजस्थानी लोकनृत्य, गीत एवं थीम-आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच पर समाजसेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित एवं बीते तीन दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन विवेक चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन मोहित शाह ने किया. प्रसाद वितरण की व्यवस्था बिनोद शाह ने निभाई.
आयोजन की सफल बनाने में सचिव मनोज पल्सानिया, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल सहित निशा सिंघल, शिल्पी खन्ना, नेहा अग्रवाल, पारुल चेतानी, ममता अग्रवाल, उषा चौधरी, प्रभा पाडिया, लता अग्रवाल और मंजू खंडेलवाल ने महती भूमिका निभाई. मौके पर अतिथियों के रुप में अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश शाह, हरि मित्तल, केदार जैसुका, जगदीश मुणका, मुरलीधर केडिया, श्यामसुंदर खेमानी, अरुण बंकरेवाल, संतोष खेतान, शंकर सिंघल, ओमप्रकाश रिंगासिया, बजरंगलाल अग्रवाल, जया डोकानिया, बिनोद देबुका, विश्वनाथ माहेश्वरी, छित्तरमल धूत, निर्मल काबरा, अशोक मोदी, विजय खेमका, आलोक चौधरी, किशन अग्रवाल, डॉ. अंजू बजोरिया, सीताराम अग्रवाल आदि मौजूद रहे.