जीएसटी बचत उत्सव : व्यापारी, दुकानदार व ग्राहकों से मिले सांसद

जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने बिष्टुपुर एवं साकची बाजार में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के अंतर्गत व्यापारियों, दुकानदारों तथा ग्राहकों से मुलाकात कर ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म’ को लेकर चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी जी आह्वान पर स्वदेशी सामान बेचने और खरीदने का आग्रह किया. इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा कि आनेवाला माह त्यौहारों वाला है, जिसमें जीएसटी रिफॉर्म से खरीददारी में भी बढ़ोतरी होगी और बचत में ऐतिहासिक वृद्धि होगी. टैक्स में मिली छूट से करोड़ों उपभोक्ताओं के जीवन में परिवर्तन आएंगे व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.
सांसद ने उत्सवों के अवसर पर देशवासियों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में अभिनव उपहार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिए. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, अनिल सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मानव केडिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुशील सोंथालिया, अनिल मोदी, सुबोध झा, चिंटू सिंह, संजय तिवारी, राजकुमार शाह, युवराज सिंह, मनोज बाजपेई, अमित संघी, उज्जवल सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.