विभागों में कार्य लंबित होने के कारण निर्माण की गति धीमी
सांसद ने किया पारीडीह-बालीगुमा फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो आज पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक निर्माणाधीन फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं एचजी इंफ्रा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ किया. सांसद ने इस दौरान कार्य प्रगति का अवलोकन किया. वे सर्वप्रथम पारडीह स्थित कार्यस्थल, बिग बाजार, बालीगुमा पुलिया सहित दो अन्य स्थलों पर रुक कर चल रहे कार्यों की स्थिति देखी एवं कार्यकर्ता व आम लोगों के सुझाव के अनुरूप उपस्थित पदाधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिया.
तत्पश्चात सांसद ने एचजी इंफ्रा कंपनी के कास्टिंग स्थल का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कार्य की प्रगति को संतोषजनक पाया. कहा कि इसे ससमय पूरा किया जाए, इसके लिए प्रयास करना आवश्यक है. इसके बाद सांसद ने विभिन्न विभागों एनएचएआई पदाधिकारी, एचजी इंफ्रा के पदाधिकारी एवं विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक की, जिसमें यह बात सामने आई कि विभिन्न विभागों के स्तर पर छोटे-छोटे कार्य लंबित है. इसकारण काम की गति प्रभावित हो रही है. समीक्षा के क्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने बताया कि जेबीवीएनएल, जेयूएसएनएल, पीएचईडी, डीएफओ, मानगो नगर निगम आदि के स्तर पर कई काम लंबित है. सांसद ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से वार्ता की एवं यह तय किया कि निकट भविष्य में इन सभी विषयों को लेकर उपायुक्त के साथ बैठक करेंगे. निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, किशन महाराज, नित्यानंद सिन्हा, सुशील पांडे, अमरेंद्र पासवान, राकेश लोधी, वीरेन महतो, राजीव सिंह, राहुल कुमार, सुशील कुमार, नवनीत तिवारी, सुमन श्रीवास्तव, राजदीप दत्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
