बिस्टुपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाओं से अवगत हुए सांसद

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर प्रधान डाकघर का दौरा किया और पासपोर्ट सेवा केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त की. वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजुर ने उन्हें पासपोर्ट सेवा केन्द्र में उपलब्ध सेवाओं से अवगत कराया. मौके पर प्रकाश कुमार मिंज (सहायक अधीक्षक, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) ने उन्हें पूरी जानकारी दी, जो वर्तमान में सत्यापन अधिकारी के रूप में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में पदस्थापित हैं.
सांसद द्वारा खुद डाकघर आकर जानकारी लेने की पहल ने सभी को काफी प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से रांची के बाद पहला डाक घर पासपोर्ट सेवा केंद्र जमशेदपुर में खोला गया था, जिसका उद्घाटन 19 मार्च 2017 को सांसद बिद्युत वरण महतो ने स्वयं किया था. सांसद के इस दौरे ने न केवल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का महत्व उजागर किया, बल्कि इसके द्वारा प्रदान की जानेवाली सेवाओं के बारे में भी जागरूकता बढ़ाई.