स्तन कैंसर से बचने के उपायों पर मंथन
एमटीएमएच में जागरूकता कार्यक्रम
जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (एमटीएमएच) में ‘पिंक अक्टूबर’ माह के अवसर पर स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व डॉ. स्नेहा झा, विभागाध्यक्ष, विकिरण ऑन्कोलॉजी ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, प्रारंभिक जांच की आवश्यकता और समय पर उपचार के महत्व को उजागर करना था. इस अवसर पर एमटीएमएच में उपचार प्राप्त कर चुकी तीन महिलाओं ने मंच साझा कर अपनी उपचार यात्रा सुनाई. उन्होंने अपने अनुभवों के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्तन कैंसर का उपचार न केवल संभव है, बल्कि सकारात्मक सोच और सही मार्गदर्शन से जीवन फिर से सामान्य बनाया जा सकता है.
डा. स्नेहा झा ने कहा कि जागरूकता, नियमित जांच और उम्मीद ही स्तन कैंसर से लड़ाई के सबसे मजबूत हथियार है. कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों और प्रतिभागियों ने सभी सर्वाइवर महिलाओं का सम्मान किया और समाज में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.
सोसायटी की नयी कमिटी में डा. सुंदर रामम चेयरमैन
एमटीएमएच कैंसर सोसायटी की चेयरमैन के पद पर टाटा स्टील वीपीसीएस डीबी सुंदर रामम को नियुक्त किया गया है. आरएन शर्मा के निधन के बाद यह पद रिक्त था. एमटीएमएच से अवकाशप्राप्त डा. सुजाता मित्रा को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. इसके निदेशक डा. कोसी वर्गिस पहले से काम कर रहे हैं. एनके सिन्हा सचिव, अनुज मेहंदी रत्ता कोषाध्यक्ष तथा डा. अमिताभ कुमार उपाध्याय, कुलवीन सुरी, रंजन कुमार सिन्हा, रितुराज सिन्हा (एमडी, टीएसयूआईएसएल), सौरव राय, डा. सुधीर मिश्रा, सुनील कुमार तिवारी (प्लांट हेट, टाटा मोटर्स), डा. तमोजित चौधरी और डा. विनीता सिंह (जीएम, चिकित्सा सेवाएं) सदस्य होंगे.
