मुखी समाज ने किया सतीश मुखी का अभिनंदन

जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी कर्मचारी यूनियन के चुनाव में सबसे अधिक मतों से कमिटी मेंबर का चुनाव जीतने पर मुखी समाज के युवा नेता सतीश मुखी का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया.
विभिन्न क्षेत्रों के मुखी समाज के पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे व उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान तथा अभिनंदन किया. सभी ने उन्हें मजदूरों के हित में हमेशा कार्य करने का सलाह देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. अभिनंदन करनेवालों में भालूबासा मुखी समाज के मुखिया पोरेश मुखी, टीनप्लेट 10 नंबर बस्ती के मुखिया संदीप मुखी, बिरसानगर के मुखिया मनोज मुखी, मुखी समाज झारखंड प्रदेश के महासचिव जुगल किशोर मुखी, केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के पदाधिकारी पी. के करवा, राकेश मुखी, धीरज मुखी, लखींदर करवा, मुजीम मुखी, विकास मुखी, बिट्टू मुखी आदि शामिल थे.