October 23, 2025

यूनाइटेड बॉयज क्लब ने शिक्षाविद मुमताज़ शारिक को किया सम्मानित

IMG-20250911-WA0010

जमशेदपुर : समाजिक संस्था यूनाइटेड बॉयज क्लब एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अशफाक आलम ने जाकिरनगर में शिक्षाविद व मदर्स होम पब्लिक के चेयरमैन मुमताज़ शारिक को शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. इस मौके पर अशफाक आलम ने कहा कि मेरे जीवन का प्रथम शिक्षक मुमताज़ शारिक है जिन्होंने मुझे बाल्यावस्था मे शिक्षा दी. इसलिए मेरा कर्तव्य है कि मैं उस दिन को याद कर शिक्षक दिवस के मौके पर आज उन्हें सम्मानित कर रहा हूँ. प्रो. जावेद अंसारी व मुख़्तार आलम खान ने कहा की कई दशक बीत जाने के बाद भी अपने प्रथम शिक्षक को याद कर उन्हें सम्मानित करना यह गर्व की बात है. इस मौके पर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख़्तार आलम खान, वर्कर्स कॉलेज के प्रो. जावेद अंसारी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य मोईनुद्दीन अंसारी, मदर्स होम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नबील मोहम्मद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.