October 23, 2025

देश हमेशा याद रखेगा वीर अब्दुल हमीद का योगदान : काले

IMG-20250910-WA0011


बलिदान दिवस पर ‘वीर अब्दुल हमीद अमर रहे’ के नारों से गूंजा कालीमाटी रोड

जमशेदपुर : भारत-पाक युद्ध 1965 में अदम्य साहस और अप्रतिम शौर्य का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देनेवाले परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर ‘नमन’ परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे. पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने शहीद की अमर गाथा को नमन किया.
नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद का बलिदान पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा. उनका जीवन राष्ट्रप्रेम का अमर आदर्श है. वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय ने कहा कि नमन परिवार शहीदों को समर्पित एकमात्र संस्था है, जो युवाओं को देशभक्ति से जोडऩे का कार्य कर रही है.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संस्थापक वरुण कुमार ने कहा कि शहीद हमीद का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. हर भारतीय को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकार बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, नीरू सिंह, सरबजीत सिंह टोबी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया.