October 22, 2025

देशभक्ति में डूबेंगे नौजवान, गूंजेगी मनोज तिवारी की जादुई आवाज

IMG-20250922-WA0000

23 मार्च की अखंड तिरंगा यात्रा बनेगी इतिहास की नई मिसाल

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘नमन’ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने दिल्ली में गायक सह सांसद मनोज तिवारी से भेंट की तथा उनसे अनेक सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की. श्री काले द्वारा गत दिनों आयोजित अंतिम सोमवारी भजन के शानदार सफल आयोजन के लिए पुन: उन्हें बधाई दी. उल्लेखनीय है कि भजन प्रस्तुति के लिए श्री तिवारी उनकी पैर जख्मी होने के बावजूद नयी दिल्ली से आए थे. श्री काले ने उन्हें आगामी 23 मार्च को आयोजित होने जा रही देश की प्रतिष्ठित ‘तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया. श्री काले ने उन्हें बताया कि यह ऐतिहासिक आयोजन लगातार 11 वर्षों से भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है और आज ‘नमन’ परिवार के अथक प्रयासों से राष्ट्रभक्तों की सबसे बड़ी आवाज़ बन चुका है.
उक्त यात्रा में हर वर्ष हज़ारों की संख्या में नौजवान, मातृशक्ति, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, धार्मिक और शिक्षण संस्थान यात्रा से जुडक़र भारत माता के प्रति अपने समर्पण और शहीदों के बलिदान के प्रति आभार प्रकट करते हैं. श्री काले ने बताया कि जब उन्होंने मनोज तिवारी जी को यात्रा की गरिमा, उद्देश्य और जनभागीदारी के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत सहमति प्रदान करते हुए उत्साहपूर्वक इसमें शामिल होने पर अपनी सहमति प्रदान की. श्री काले ने मनोज तिवारी की सहमति हेतु समस्त शहरवासियों की और से उनका आभार प्रकट किया.