शहर की 60 गृहिणियों को मिला मंच, हुई सम्मानित

चैंबर भवन में सामाजिक संस्था ‘नारी शक्ति’ का विजया मिलन समारोह
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘नारी शक्ति’ के तत्वावधान में बिस्टुपुर चैंबर भवन में विजया मिलन समारोह सह महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा की अध्यक्षता में समाज हित के क्षेत्र में कार्य करनेवाली 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, पार्षद डॉ. परितोष सिंह, बंग बंधु के महासचिव उत्तम गुहा, उत्थान मुखर्जी, अशोक दत्ता, अजय मंडल आदि थे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद, समाज हित में सक्रिय 60 महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अपर्णा ने कहा कि सम्मानित होनेवाले वैसी महिलाएं हैं जो घरेलू होने के बावजूद किसी न किसी माध्यम से समाज के बीच रहकर समाज हित के कार्यों को संपन्न करती हैं. इसलिये उन्हें एक मंच पर लाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में भवानी दयानी गीत पर देवांजलि रायचौधरी ने नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा अन्वेषा बरूआ, रत्ना पात्र और अनुशिखा दे ने भी एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.