नशा मुक्ति उन्मूलन हेतु नुक्कड़ नाटक
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर
जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष ने अपने क्लब की कई सदस्यों के साथ मिलकर एग्रिको स्पोर्ट्स ग्राउंड में नशा मुक्ति उन्मूलन के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त नशे की बुराइयों और उससे होनेवाले दुष्प्रभावों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया.
क्लब की सदस्याओं ने लोगों से नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया तथा युवाओं को इस दिशा में जागरूक रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और नशामुक्त समाज की दिशा में इस पहल को सराहनीय कदम बताया.
