नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में शामिल होगी केयू की टीम
कुरुक्षेत्र विवि के कार्यक्रम में शामिल होंगे 8 स्वयंसेवक
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिये रवाना हुई, जहां वे 11 से 17 नवंबर तक चलनेवाले नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में शामिल होगी. टीम में कुल आठ स्वयंसेवक हैं और तथा उनके साथ टीम लीडर नमानी भुईंया (प्रोग्राम ऑफिसर, रंभा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग) भी हैं. उक्त कैंप में भाग लेने हेतु सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डा. अंजिला गुप्ता ने शुभकामनाएं दी और कहा कि शैक्षणिक यात्राएं भी अधिगम प्राप्त करने की एक विधि है.
कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. दारा सिंह गुप्ता और अन्य सम्मानित व्याख्यातागणों ने भी इस शैक्षणिक यात्रा को शिक्षा प्राप्त करने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना है. रंभा कॉलेज आफ एजुकेशन के अध्यक्ष रामबचन, कॉलेज के सचिव गौरव बचन और सभी व्याख्यातागणों ने इस कैंप में जानेवाली टीम के स्वयंसेवकों और दलनायक असिस्टेंट प्रोफेसर नमानी भुईंया को शुभकामनाएं दी है.
