October 19, 2025

दस दिनों तक एनसीसी कैडेटों को मिला प्रशिक्षण

IMG-20251005-WA0008

एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल में चला शिविर

जमशेदपुर : 37 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको में आयोजित 15वीं प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. इस दस दिवसीय शिविर में कोल्हान प्रमंडल के 33 शैक्षणिक संस्थानों के 372 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ श्रीकांत नायर नायर एवं आमंत्रित अतिथि केरला पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.
मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों को मुख्य अतिथि ने मेडल व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कैडेटों को प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग, मानचित्र पठन, हथियार प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, साईबर सुरक्षा की जानकारी दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन कैंप कमांडेंट कर्नल विनय आहूजा ने दिया. उन्होंने कैंप के सफल संचालन के लिए एनएमएल केपीएस, सिविल सर्जन कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जुस्को टाटा स्टील का धन्यवाद दिया. मौके पर उप कैंप कमांडेंट प्रेमचंद झा, मेजर रविन खंडाल व अन्य लोग मौजूद थे.