October 21, 2025

एनसीसी : 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में शामिल हुए 370 कैडेट

IMG-20250928-WA0010

जमशेदपुर : 37 झारखंड बटालियन एनसीसी, जमशेदपुर का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से एनएमएल केपीएस में शुरू हुआ. इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 33 शैक्षणिक संस्थान के 370 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें बालिकाएं भी शामिल है. कैंप के शुरुआत में 37 झारखंड बटालियन के कमान पदाधिकारी सह कैंप कमांडेंट कर्नल विनय आहूजा ने सभी कैडेटों को संबोधित किया.
कैंप कमांडेंट कर्नल विनय आहूजा ने कैडेटों को एनसीसी का उद्देश्य, एकता तथा अनुशासन के बारे में बताया. उन्होंने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी की पूरी टीम की तरफ से शिविर के सफल संचालन करने के लिए केपीएस के निदेशक श्रीकांत नायर को धन्यवाद दिया. आगामी 6 अक्टूबर तक चलनेवाली इस कैंप के दौरान कैडेटों को शूटिंग की भी ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी. मौके पर कर्नल प्रेम चंद झा (डिप्टी कैंप कमांडेंट), सुबेदार मेजर रविन खंदाल (सेना मेडल समस्त जेसीओ, एनसीओ, एएनओ) व केयरटेकर मौजूद रहे.