नई दिल्ली में एनसीएमईआई के कार्यकारी अध्यक्ष से मिले काले

जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज नई दिल्ली स्थित जीवन तारा बिल्डिंग में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग (एनसीएमईआई) के कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद अख्तर से शिष्टाचार मुलाक़ात की. इस अवसर पर उन्हें शहीद-ए-आज़म भगत सिंह द्वारा जेल में रहते हुए लिखे गए पत्रों और संस्मरणों के संकलन पर आधारित पुस्तक भी भेंट की. श्री काले ने झारखंड में अल्पसंख्यक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को और सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए नीति-स्तर पर समझ और संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने आयोग के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे.
श्री अख्तर ने उनके सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और झारखंड में अल्पसंख्यक शिक्षा के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा. श्री काले ने कहा कि शाहिद अख्तर का सकारात्मक दृष्टिकोण और संवेदनशीलता निश्चित रूप से झारखंड में अल्पसंख्यक शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी.