December 1, 2025

जमशेदपुर नगर निगम क्षेत्र के अध्यक्ष बने सौरभ

IMG-20251029-WA0000

● एनसीपी की बैठक

जमशेदपुर : एनसीपी द्वारा झारखंड में होनेवाले निकाय चुनाव के तैयारी को लेकर संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में सर्किट हाउस एरिया क्षेत्र में पार्टी की बैठक में रायशुमारी कर सर्वसम्मति से जमशेदपुर महानगर क्षेत्र में आनेवाले नगर निगम क्षेत्रों को मजबूत करने के उद्देश्य से सौरव ओझा को जमशेदपुर महानगर नगर निगम क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (नगरीय निकाय) सह तीन राज्यों के प्रभारी डॉ पवन पांडेय की उपस्थिति में उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर डॉ पवन ने कहा कि पार्टी ने संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से तीनों नगर निकाय के एक एक अध्यक्ष एवं एक एक प्रभारी की नियुक्ति का फैसला किया है. जमशेदपुर महानगर नगर निकाय चुनाव का एक अध्यक्ष एवं एवं प्रभारी नियुक्त कर रही है जो तीनों क्षेत्रों (जमशेदपुर नगर निगम, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद ) के अध्यक्ष एवं प्रभारी के साथ समन्वय बनाकर संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करके चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतरने का काम करेंगे. इसके लिए सौरव ओझा को जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नगर निगम चुनाव के लिए अधिकृत किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह टोनी, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा, ईचागढ़ पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.