Jamshedpur news : बाबाधाम से लौट रहे श्रद्धालु से लूट‚ गम्हरिया स्टेशन पर छीना मोबाइल

Oplus_16908288
Jamshedpur news: बाबाधाम से लौट रहे बागबेड़ा निवासी राहुल कुमार के साथ मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई है। यह वारदात उस वक्त हुई जब उनकी ट्रेन गम्हरिया स्टेशन पर रुकी थी।जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन रुकी एक अज्ञात युवक अचानक डिब्बे में चढ़ा और राहुल के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ट्रेन से कूदकर भाग गया।घटना के बाद राहुल कुमार ने टाटानगर रेल थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि टाटानगर रेल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी, छिनतई और गुंडागर्दी जैसी घटनाएं लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसे मामलों में बढ़ोतरी ने रेल यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।