मैशअप इंडिया का डांडिया नाइट 28 को निक्को पार्क में

जमशेदपुर : मैशअप इंडिया की तरफ से आगामी 28 सितंबर को निक्को पार्क, जुबली पार्क में डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को खास बनाने के लिए प्रतिभागियों के लिए कई आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फूड, सेल्फी प्वाइंट और प्रोफेशनल फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है जिससे प्रतिभागी इस रात को यादगार बना सकें. उक्त जानकारी आज बिस्टुपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आयोजकों ने दी.
आयोजकों ने बताया कि विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए अलग से चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है, साथ ही दो-दो चेक प्वाइंट सुरक्षा के मद्देनज़र लगाए गए हैं, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. डांडिया नाइट के लिए पास की व्यवस्था है. पत्रकार सम्मेलन में पूजा सिंह, मनमीत कौर, अनामिका दास, रोन्नी फिलिप्स, चन्द्रकान्त नन्द, मनीष कुमार सिंह, अमृतेश कुमार और विक्रम महतो उपस्थित थे.