October 24, 2025

इंजीनियर्स डे पर याद किये गए मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया

IMG-20250915-WA0004

एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में इंजीनियर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय ने दीप प्रज्वलित एवं विश्वेश्वरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को ही इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है. प्राचार्य ने टाटा स्टील के प्रति विश्वेश्वरा जी के योगदान को भी बताया. कार्यक्रम में सभी विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे. सृस्टि गुप्ता और क्विरी ने आपने विचार इंजीनियर्स डे पर प्रकट किए.
कार्यक्रम में संयोजक एन शिवप्रसाद के साथ वरुण कुमार, दीपक सरकार, अजीत कुमार, हरेश, मृणमय कुमार महतो, मंजुला, वीणा, शिल्पा, मनीष कुमार, नकुल, सुमन कुमार, कौशल, ज्योति, स्मृति, राजीव रंजन, पल्लवी चौधरी, शर्मिष्ठा, मिथिला, मुनमुन, बीरेंद्र आचार्य सहित अन्य मौजूद थे.